तेज रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक के कुचलने से एक व्यक्ति को दर्दनाक मौत

सारण:- जिले के भेल्डी थाना क्षेत्र में आज एन एच 722 छपरा मुज़फ्फरपुर राजमार्ग पर अनियंत्रित रफ्तार का कर एक बार फिर देखने को मिला। यहां अनियंत्रित ट्रक ने खरीदहा के पास एक व्यक्ति को जो बाइक से जा रहे थे उनको ठोकर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए छपरा ले जाने के दौरान उनकी मौत रास्ते में हो गई। मृतक की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के बिल्हार निवासी अरविंद राय के रूप में की गई है जो पंचायत वार्ड सदस्य थे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सोनाहो से यह ट्रक बालू लेने के लिए डोरीगंज की तरफ जा रहा था। तभी इस अनियंत्रित ट्रक ने पहले एक मोटर साइकिल सवार को कुचला जिसमें एक मोटर साइकिल सवार की मौत हो गई। उसके बाद लोगों ने इस ट्रक का पीछा किया इस दौरान भाग रहे ट्रक ने एक टैंपो और एक अन्य मोटर साइकिल को अपने चपेट में ले लिया और इस पर सवार कई लोगों को घायल कर दिया। फिर भी ट्रक नही रुका और भागता रहा।

उसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा ट्रक के आगे ठेला लगा कर ट्रक को रोक लिया और ड्राइवर को बंधक बना लिया पता चला कि ड्राइवर नशे में धुत था मौके पर भेल्डी थाना की पुलिस पहुंचकर ड्राइवर को अपने कब्जे में लेकर ट्रक को थाने ले गई फिलहाल पुलिस कार्रवाई कर रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी भेल्डी संदीप कुमार ने बताया कि।इस घटना मैं एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि तीन व्यक्ति घायल हैं।

Report By Pankaj Sri Vastav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *