समस्तीपुर जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां स्कूल जा रहे तीन छात्राओ को पिकअप ने रौंदा । जिसमे मौके पर ही दो छात्राओं की मौत हो गई वही एक का इलाज निजी के क्लिनिक में चल रहा है ।मृतिका छात्रा की पहचान फतेहपुर वार्ड 8 मोहल्ला निवासी ब्रह्मदेव सिंह की बेटी स्वाति प्रिया और राजेश कुमार सिंह की बेटी कृतिका कुमारी है वहीं घायल मीणा कुमारी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 28 को जाम कर दिया ।वही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस आक्रोशित भीड़ को समझने में जुटी है । बताया जाता है की छात्राएं प्राइमरी स्कूल की थी सड़क किनारे से स्कूल जा रही थी स्कूल के पास छात्राएं सड़क पार करने लगी इसी दौरान ताजपुर की ओर से आ रहे पिकअप ने तीनों को कुचल दिया ।
तेज रफ्तार ने ली दो छात्राओं जान ,एक का इलाज जारी ।आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम ।
