सारण पुलिस के द्वारा नए कानून के तहत सारण जिले के धनाडीह में एकतरफा प्रेम प्रसंग में हुए तिहरे हत्या मामला में दोषी तीनों अभियुक्त को48दिन के अन्दर सजा सुनाए जाने के मामले में राज्य के डीजीपी आलोक राज ने सारण के एसपी सहित अनुसंधान में लगे सभी पुलिस अधिकारी और को सम्मानित किया है।
गौरतलब है की इस तिहरे हत्याकांड में दोषी तीनों अभियुक्त जिसमें से एक अभी तक फरार है शेष दो अभियुक्त की ससमय गिरफ्तारी करने और विधिवत अनुसंधान पूर्ण करने के उपरांत अपराधियों को माननीय न्यायालय से सजा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों अधिकारियों और जिले के एसपी डॉक्टर कुमार आशीष को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
आज पूरे बिहार नहीं बल्कि पूरे भारत में सारण एक ऐसा जिला बन गया है जहा नए कानून के तहत त्वरित कार्रवाई की गई और यह पहला मामला है जब अभियुक्तों को 48 दिन के अंदर गिरफ्तार करके उन पर विधिवत अनुसंधान पूरा किया गया और माननीय न्यायालय द्वारा48 दिन के अंदर उन्हें सजा सुनाई गई। राज के डीजीपी आलोक राज द्वारा सम्मानित होने वाले पुलिस अधिकारियों में सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष, राजकुमार सदर अनुमंडल पदाधिकारी दो, सुरेंद्रनाथ सिंह लोक अभियोजक सारण, पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार सिंह पुलिस प्रभारी अभियोजन शाखा, पुलिस अवर निरीक्षक रसूलपुर थाना रविंद्र कुमार और रत्ना रम्भा फोरेंसिक एक्सपर्ट सारण को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Report By Pankaj Sri Vastav