आज मुजफ्फरपुर नगर निगम में नव पदस्थापित नगर आयुक्त महोदय विक्रम वीरकर अपना पदभार ग्रहण किए , पदभार ग्रहण करने के बाद माननीय पार्षदों की एक टीम मुजफ्फरपुर नगर निगम पार्षद संघ के बैनर तले 38 माननीय पार्षदों ने अपनी उपस्थिति के साथ नगर आयुक्त महोदय का बाबा गरीबनाथ और दाता कंबल शाह की पावन धरती पर स्वागत किया तत्पश्चात सभी से परिचय कर शहर के विकास पर संक्षिप्त में चर्चा की। समाजसेवी संजीव गुप्ता सतीश कुमार सिंह सोनू राजेश राम जी माननीय पार्षद उमेश गुप्ता मोहम्मद अंजार मोहम्मद सज्जाद मुनव्वर हुसैन रोशन खातून इनामुल हक मीरा देवी पिंकी कुमारी गणिता देवी रश्मि रावत पूनम देवी वर्षा सिंह शोभा देवी अजय कुमार ओझा आरती राज चंदा कुमारी अमित कुमार शबाना परवीन मधु विजेता मोहम्मद इकबाल हुसैन अनीसुल फातिमा सैफ अली राजकुमारी देवी मोहम्मद हसन पिंकी शाह संजय केजरीवाल की उपस्थिति रही।नगर आयुक्त महोदय ने अपने संच्छिप्त संवाद में जो कहा वो दिल को छूने वाली बात कही उन्होंने कहा की आप सभी के सहयोग से 49 वार्डों को खूबसूरत स्वक्ष सुंदर और चौमुखी विकाश की ओर ले जाना है
Report By :- Kumar Uttam