जिले मे खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु खेल का मैदान विकसित करने तथा नगर विकास विभाग की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निमित्त विस्तृत विचार -विमर्श हेतु नगर निगम/नगर परिषद/नगर पंचायत तथा जिला खेल पदाधिकारी के साथ बैठक की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पंचायतों में खेल का मैदान हो। जिन पंचायतों में अब तक खेल का मैदान विकसित नहीं हो पाया है तो उसका प्रस्ताव जिला खेल पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकि अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु विभाग को प्रस्ताव भेजा जा सके। इसमें स्कूल/कालेज के खेल का मैदान हो सकता है तथा सरकारी जमीन पर भी खेल का मैदान विकसित किया जा सकता है। इससे जिले में खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा तथा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
नगर निगम/नगर परिषद एवं नगर पंचायत में साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था, लाइट आदि की सुचारु एवं सुदृढ़ व्यवस्था करने पर विचार विमर्श किया गया। इसमें सभी नगर निकायों के पदाधिकारी उपस्थित रहे तथा आवश्यक सुझाव एवं फीडबैक दिया।
लोक शिकायत/जिला जनता दरबार/मुख्यमंत्री जनता दरबार के परिवाद पत्रों के लंबित मामलों का शीघ्र समाधान कर प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया।