सीतामढ़ी :- भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉक्टर प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में नवजीवन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल डुमरा रोड में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित चिकित्सा शिविर में मुख्य अतिथि रीगा विधायक मोतीलाल प्रसाद,बथनाहा विधायक अनिल कुमार राम,लोकसभा संयोजक प्रोफेसर उमेश चंद्र झा,निवर्तमान अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह,सेवा पखवाड़ा के प्रभारी जिला महामंत्री राम आधार महतो ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सौ मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क किया गया।आयुष्मान कार्ड बनवाया गया।वही डायबिटीज,ब्लड प्रेशर की जांच की गई एवं छोटी छोटी बीमारियों का इलाज किया गया।भारत सरकार की महत्वपूर्ण आयुष्मान कार्ड से गरीब को पांच लाख तक का इलाज मुफ्त किया जाता है।इसलिए आयुष्मान कार्ड बनवाने का काम भी हुआ।
चिकित्सा शिविर में डॉक्टर प्रवीण कुमार, डॉक्टर मृत्युंजय झा,डॉक्टर रिमझिम, डॉक्टर प्रतिमा आनंद,डॉक्टर एहतराम हुसैन ने सहयोग किया।मौके पर ध्रुव शर्राफ,आग्नेय कुमार,प्रिंस तिवारी,शुभेंदु सौरभ,उपस्थित रहे।
