मुंगेर पुलिस ने धरहरा थाना क्षेत्र के एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को झारखण्ड के धनबाद से किया गिरफ्तार ,29 अगस्त को आरोपी नाबालिग के साथ करके होगया था फरार।
मुंगेर में पुलिस ने धरहरा थाना क्षेत्र एक दुषकर्म मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।इस मामले सदर डीएसपी राजेश कुमार सिन्हा ने अपने कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि 29 अगस्त 2024 को एक नाबालिग लड़की के साथ उसके पड़ोस के ही एक व्यक्ति ने दुषकर्म कि वारदात को अंजाम दिया था और मौके पर से फरार हो गया था, आरोपी ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब नाबालिग सौच के लिए बहियार गई हुई थी कि तभी आरोपी उसके साथ जबरदस्ती करके मौके पर से फरार हो गया जिसे काफी मशक्कत के बाद झारखण्ड के धनबाद से इसे गिरफ्तार किया कर मुंगेर लाया गया और पूछताछ के क्रम मे उसने पुलिस सारी बात बताई है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि अगस्त माह में धरहरा थाना क्षेत्र में दुषकर्म कि दो वारदात हुई थी पहला 28 अगस्त को एक टेंट व्यवसाई ने एक महीला के साथ दुषकर्म किया था जिसमे पुलिस कि दबिश के कारण आरोपी ने न्यायालय में जाकर आत्मसमर्पण किया है और दूसरे मामले के आरोपी को पुलिस ने झारखण्ड के धनबाद से गिरफ्तार कर उसे मुंगेर लेकर आई है।