नाबालिग लड़की के शव बरामद मामले में कार्रवाई नही होने से नाराज लोगों ने किया सड़क जाम

Samastipur : समस्तीपुर में 16 सितंबर को खानपुर थाना क्षेत्र के शोभन गांव के पास बूढ़ी गंडक नदी से नाबालिक बच्ची का शव बराबर होने के मामले में अब तक कार्रवाई नहीं होने से नाराज लोगों ने पटेल गोलंबर के पास दरभंगा – पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया । प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रशासन के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी किया प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि घटना के तीन दिन बीतने के बाबजूद अब तक कोई कार्रवाई नही की गई है । जाम के दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगो ने आम राहगीरों से भी मारपीट किया । सड़क जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । इधर जाम की सूचना पर एएसपी संजय कुमार पांडेय , सदर एसडीओ दिलीप कुमार सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर जाम कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया । लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नही थे । जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर जाम को समाप्त कराया । इस दौरान पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को भी हिरासत में लिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *