नालंदा जिले में दो अलग- अलग हादसों में दो महिलाओं की मौत हो गई। ये घटनाएं तेल्हाड़ा और चण्डी थाना क्षेत्रों में हुईं। मृतकों में चिश्तिपुर गांव की 85 वर्षीय राम सती देवी और कंजास गांव की 35 वर्षीय सरिता कुमारी शामिल हैं।
राम सती देवी की मौत रविवार को टहलने के दौरान एक अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई। उन्हें चण्डी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर स्थिति के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
सरिता कुमारी की मौत खेतों के पास एक आहार में पैर फिसलने से डूबने के कारण हुई। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटीं, तो परिवार ने खोजबीन की और सोमवार को उनका शव आहार में मिला।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।