नीतीश कुमार अपने राजनीतिक अस्तित्व और पार्टी को बचाने के लिए लालू जी और तेजस्वी जी के सामने गिडगिडाये थे, वीडियो फुटेज है: जगदानन्द सिंह
पटना: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की राजनीति में विश्वसनीयता नहीं रही है और ये हमेशा झूठ पर झूठ बोलते रहे हैं। कसम पर कसम खाकर गठबंधन बनाते रहे हैं लेकिन कभी भी उसका निर्वहन नहीं किया और कहीं न कहीं अपने राजनीतिक स्वार्थ में कुर्सी से चिपके रहने के लिए बराबर गठबंधन बदलते रहे हैं। जब उन्हें भाजपा ने तो वो किस तरह से हमारे से आने के लिए माफी मांगी और कहा कि आप शून्य पर पहुंचाने की साजिश की तो वे हमारे अस्तित्व और पार्टी को बचा लीजिए।
इन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ने कभी भी दंगाईयों और उन्मादियो को पसन्द नहीं किया है और जब नीतीश कुमार को भाजपा ने धक्का देकर शुन्य पर पहुंचाया तो वो हमारे साथ गिड़गिड़ाकर गठबंधन से पहले विधान सभा में उन्होंने किस तरह का शपथ लिया था ये सबको पत्ता है। उन्होंने विधान सभा में कहा था कि मिट्टी में मिल जायेंगे लेकिन भाजपा के साथ अब नहीं जायेंगे। जब-जब वो हमारे साथ आये है।
उन्होंने भाजपा के खिलाफ कौन-कौन बाते कही है ये सबको पता है लेकिन भाजपा सत्ता और स्वार्थ में सारी बातों को भूलकर नीतीश जी के साथ गठबंधन बनाया।
इन्होंने आगे कहा कि सच्चाई सबके सामने है कि नीतीश जी ने राष्ट्रीय जनता दल के साथ आने के लिए किस तरह का राजनीति किया था। वीडियो फुटेज आपलोगों के सामने है। अब आप ही आकलन कर लें। भाजपा और जदयू के नेता जो यड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे उनको सच्चाई और यथार्थ का सामना कराया जा रहा है और स्पष्ट रूप से सारी बातें सामने आ गई है कि नीतीश जी किस तरह की राजनीति करते रहे है। इन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार की एक ही उपलब्धी रही है कि ये कहीं भी कभी-भी किसी के साथ जा सकते है और जब दस सर्कुलर रोड में विधायक दल की बैठक चल रही थी तो नीतीश कुमार अपने राजनीतिक अस्तित्व और पार्टी को बचाने के लिए किस तरह से लालू जी और तेजस्वी जी के सामने गिडगिडाये थे ये आप सबके सामने वीडियो फुटेज है।
इस अवसर पर संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व सांसद विजय कृष्ण, प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश कुमार, डॉ० तनवीर हसन, शिवचन्द्र राम, प्रधान महासचिव रणविजय साहू, विधायक शशि भूषण सिंह, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।