नेशनल गेम्स में बिहार की पहली महिला पदक धारी पहलवान को खेल सम्मान।
37 वें नेशनल गेम्स गोवा में कांस्य पदक जीत कर बिहार का नाम किया रौशन
खेल मंत्री ने ओलंपिक विजेता अन्नू गुप्ता को खेल सम्मान व 2लाख का चेक देकर किया सम्मानित
भारत का ओलंपिक कहे जाने वाले नेशनल गेम्स में बिहार की पहली महिला पदक धारी पहलवान अनूप गुप्ता को खेल सम्मान से नवाजा गया।
कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के नुआव की रहने वाली राष्ट्रीय पहलवान अन्नू गुप्ता ने 37 वें नेशनल गेम्स गोवा में बिहार का डंका पूरे देश में बजाया है, नेशनल गेम्स गोवा में ब्रोंज मेडल के लिए दिल्ली की पहलवान सिमरन से बिहार की बेटी अनू गुप्ता की कुश्ती हुई थी इस कुश्ती के दौरान डोप टेस्ट में दिल्ली की प्रतिद्वंदी फेल हो गई और ब्रॉन्ज मेडल पर अन्नू ने कब्जा जमाया।
दुर्गावती प्रखंड के आदर्श नुआंव गांव के विद्या देवी व भगवान शाह की पुत्री अनु ने 5 साल पहले मिट्टी के अखाड़े में अभ्यास शुरू किया और स्टेट कुश्ती में कभी किसी से मत खाए बिना 20 से अधिक गोल्ड मेडल जीतने के बाद राष्ट्रीय कुश्ती में भी झंडा गढ़ दिया।
अन्य वर्ष 2021 व वर्ष 2022 में लगातार दो बार बिहार कुमारी का खिताब भी हासिल किया,कैमूर की यह बेटी खेलो इंडिया में भी भाग ले चुकी है।
Report By :- Ajeet Gupta