नालंदा :- भाजपा के राज्यसभा सांसद और बिहार भाजपा के उपाध्यक्ष डॉ. भीम सिंह ने बिहार शरीफ सर्किट हाउस में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि 22 सितंबर को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में चंद्रवंशी ललकार सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने चंद्रवंशी समाज से राजनैतिक एकता और सशक्तिकरण का आह्वान किया।
डॉ. सिंह ने युवा वर्ग को प्रेरित करते हुए कहा, शर्ट फेंको, कुर्ता पहनो, और राजनीति पर कब्जा जमाओ। उन्होंने चंद्रवंशी समाज के गौरवशाली इतिहास की पुनर्स्थापना के लिए सभी को संगठित होने का आह्वान किया।
इसके साथ ही, उन्होंने बिहार के विभिन्न जिलों में विकास निधि के तहत चंद्रवंशी समाज के लिए चौपाल निर्माण की भी योजना बताई।
Report By :- Virender Kumar