पताही में पोखरा में डूबने से 10 वर्षीय बालक की मौत
पताही थाना क्षेत्र के पदुमकेर पंचायत के वार्ड संख्या के मोहर लाल राम के दस वर्षीय पुत्र सूरज कुमार की पोखरा में डूबने से मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सूरज दो भाई एवम दो बहन था।परिजनों के अनुसार दोपहर में वह अपने घर के शौच के लिए निकला था।देर तक जब घर वापस नहीं आया तो लोग खोजने लगे। काफी देर बाद उसका शव बगल के पोखरा में देखा गया।जहां स्थानीय लोगो के द्वारा उसे निकाला गया।शव को निकालने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।बालक के शव मिलने की सूचना स्थानीय थाना को दी गई। स्थानीय थाना ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा।