समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर न्यू प्रोफेसर कॉलोनी स्थित एक मकान में पति-पत्नी की संदिग्ध मौत हो गई। मृतक दंपति की पहचान कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के 35 वर्षीय आशीष राज उर्फ सोनू और उसकी 30 वर्षीय पत्नी निधि के रूप में की गई है। मृतक दंपति बहादुरपुर स्थित अपने मकान में रहते थे। जहां आशीष की दोनों बहन अनामिका व अराधना भी साथ में ही रहती थी। मंगलवार की सुबह पति-पत्नी को आशीष की दोनों बहनों ने शहर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत्यु घोषित कर दिया। दोनों दंपति के चेहरे काले पड़ गए थे। डॉक्टर ने जहर से मौत की बात बताई। इसके बाद आशीष की दोनों बहने अपने भाई और भाभी का शव लेकर करपुरीग्राम थाना क्षेत्र के जगतसिंहपुर गांव पहुंच अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गई। इसी बीच मृतका निधि के मायके में इसकी सूचना मिल गई। सूचना पर पहुंचे निधि के भाई एवं अन्य परिजनों ने कर्पूरीग्राम थाना और डायल 112 को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका का भाई नवाबगंज निवासी तरूण कुमार का बताना था कि उसे उसके बहनोई की बहन के द्वारा तबीयत खराब की सूचना दी गई थी। मौत के बाद उसे कोई भी सूचना नहीं दी गई। जबकी दोनों बहनों ने बताया कि उसके भैया और भाभी ने आपस में झगड़ा होने पर जहर खा लिया है। उधर गांव में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा चल रही है। वहीं सदर एसडीपीओ संजय पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मामला धरेलू विवाद से जुड़ा हुआ है।
पति-पत्नी की एक साथ संदिग्ध मौत, गांव में तरह-तरह की चर्चा
