पशुओं को बिमारियों से बचाव को लेकर एसएसबी जवानों ने कैंप लगाकर मुफ़्त इलाज़ किया

सीतामढ़ी,
51 बटालियन, सशस्त्र सीमा बल द्वारा बाहरी सीमा चौकी इन्दरवा गाँव के कार्यक्षेत्र में पंचायत भवन में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत कमांडेंट/पशु चिकित्सा डॉ. एस.एन.सिंह द्वारा पशुओं का इलाज किया गया एवं निःशुल्क दवा वितरण की | मौके पर डॉ एस.एन.सिंह ने कहा कि बाढ़ के बाद पशुओं को कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं, जैसे कि:-लेप्टोस्पायरोसिस: यह बैक्टीरिया से होने वाला रोग है जो बाढ़ और भारी बारिश के बाद ज़्यादा होता है | गलघोंटू: बारिश के बाद पशुओं को गलघोंटू हो सकता है | इसमें पशु को 105 से 106 डिग्री तक तेज बुखार आ जाता है | थनैला रोग: यह रोग दुधारू पशुओं को होता है | इसमें थन सूजे हुए, गर्म, सख्त, और दर्ददायी हो जाते हैं | थनों से फटा हुआ, थक्के युक्त, या दही की तरह जमा हुआ दूध निकलता है | इसके अलावा शिविर में लाये गये जानवरों की जाँच कर दवाएं उपलब्ध करायी गयी |
इस अवसर पर :-
कमांडेंट/पशु चिकित्सा डॉ. एस.एन.सिंह,
निरीक्षक रमेश ग्वाला , मुख्य आरक्षी शमशेर सिंह ,आरक्षी कुणाल कुमार ,
समाजसेवी इन्दरवा श्याम यादव एवं अन्य बलकर्मी सहित ग्रामवासी उपस्थित रहें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *