चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में अवैध नकली शराब के कारोबार पर लगाम नहीं लग पा रहा है। एक बार फिर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है और पुलिस की इस कार्रवाई में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांड्राशाली ओपी क्षेत्र के छोटा कुदाबेड़ा गांव में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बनाई और बेची जा रही है। चाईबासा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राहुलदेव बड़ाईक के नेतृत्व में गठित छापामारी दल द्वारा कार्रवाई करते हुए 118 पेंटी अवैध अंग्रेजी शराब जप्त किया गया। इसमें अलग-अलग ब्रांड के 1709 बोतल शराब शामिल है। पुलिस ने 57 वर्षीय महिला सुकुरमनी दोंगो और 42 वर्षीय राबिनसन जारिका को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।