पांच दिवसीय गणेश पूजनोत्सव में भक्तगण की उमड़ रही भीड़

सीतामढ़ी :- ज़िले के सोनबरसा प्रखंड में नवयुवक गणेश पूजा समिति बह्मस्थान भुतही द्वारा आयोजित पांच दिवसीय गणेश पूजनोत्सव में हजारों श्रदालु पूजा और महाआरती में शामिल हो रहे हैं। भगवान गणेश की स्थापित भव्य प्रतिमा की दर्शन करने के लिए हजारों भक्तगण की भीड़ उमड़ रही है। क्षेत्र गणपति बप्पा मोरया में लीन हो चुका है। महाआरती का आयोजन सुबह दस बजे एवं रात्रि 8 बजे किया जाता है। गणेश पूजा के यजमान दीपक कुमार सिंह हैं। पूजारी भुतही बथनाहा प्रखंड के सिंगरहिया निवासी पंडित अरुण कुमार झा उर्फ पप्पू शिक्षक भुतही में गणेश पूजा के स्थापना से ही वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधिवत पूजा कराई जाती है। इनकी शुमार इलाके के जाने माने पंडित में की जाती है। साथ ही बनारस से आये हुए पंडितों द्वारा महाआरती का भव्य रूप से आयोजन किया जा रहा है। वहीं पांचों दिन भक्त द्वारा महाप्रसाद का प्रबंध किया जाता है। प्रथम दिन अंजु फर्नीचर प्रोपराइटर सीताराम, दूसरे दिन कुंदन मोटरसाईकिल रिपेयरिंग सेंटर के कुंदन कुमार, तीसरे दिन प्रिया डेयरी एवं अभिषेक मोबाइल, चौथे दिन मनोज कुमार सिंह एवं पांचवें दिन सन्नी कुमार भारती द्वारा महाप्रसाद का प्रबंध किया गया है।
पूजारी झा ने बताया कि भगवान गणेश की पूजा विद्या धन, विद्यनाशक, सर्व कष्ट दूर करने और सभी मनोकामना को पूर्ण करनेवाली यह पूजा है। उन्होंने बताया कि श्रदा पूर्वक जो गणेश पूजा करेगा, निश्चित रूप से भगवान गणेश उसकी मनोकामना को पूरा करते है। 2007 से अब तक गणेश पूजा को शांति एवं सद्भाव के साथ सम्पन्न कराने को लेकर पूजा समित और ग्रामीण की सराहना की।
2007 से भुतही में गणेश पूजा का किया जा रहा है आयोजन
भुतही में नवयुवक गणेश पूजा समिति द्वारा भगवान गणेश की पूजा प्रारंभ की गई थी। जब से हर वर्ष गणेश पूजा का आयोजन किया जाता है। दिनों-दिन गणेश पूजा की भव्यता बढ़ती गई और इसकी लोकप्रियता दूर दराज तक है। इलाके के लोगों को गणेश पूजा का इंतजार रहता है। दूर दराज से श्रदालु भगवान गणेश की पूजा करने आते हैं। पूजा समिति के प्रथम अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि 2007 से गणेश पूजा प्रारंभ किया गया था। ग्रामीण के सहयोग से गणेश पूजा का सफल आयोजन होता रहा है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी होता है आयोजन
नवयुवक गणेश पूजा समिति द्वारा हर वर्ष पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भा आयोजन होता है। दिन में और रात्रि में विभिन्न कलाकारों द्वारा कार्यक्रम पेश किया जाता है। रात्रि में काफी संख्या में इलाके के लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेने पहुंचते हैं, जो देर रात्रि तक चलता रहता है।
मेला में बच्चों और महिलाओं की जुटती है भीड़
पूजा स्थल बह्मस्थान पर मेला लगता है। जिसमें बच्चों और महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ जुटती है। शाम से मेला में रौनक बढ़ाने लगती है। बच्चें जहां झुला झुलते और आइसक्रीम खाते नजर आते हैं। वहीं महिलाओं की भीड़ सौंदर्य प्रसाधन की दुकान में लगने लगती है। मेला में मिठाई, चाट चाउमिन, छोले भटूरे की स्टॉल के साथ ही खिलौना समेत अन्य दुकानें पर लोग खरीददारी करते नजर आते है।
श्रदालुओं और भक्त के सहयोग के लिए खोले गया है कार्यालय
गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, पूर्व अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह व सचिव मुकेश कुमार साह ने बताया कि पूजा स्थल पर व्यवस्था एवं निगरानी हेतु कार्यालय खोला गया है। श्रदालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए समिति के सदस्य कार्यालय में मुस्तैद रहते हैं। वहीं आंगुतकों के बैठने की व्यवस्था भी की गई है। लाउडस्पीकर के माध्यम से
श्रदालुओं को समय समय दिशा निर्देश दिया जाता है। वहीं भुतही थानाध्यक्ष कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में विधि व्यवस्था बनाये रखने पुलिस बल तत्पर दिखी।
समिति के कोषाध्यक्ष गणेश कुमार साह, सदस्य इंद्रजीत साह, बिकाऊ साह, सुनील साह, पिंटू साह, सुरेश मुखिया, दीपक कुमार सिंह, नागेश्वर पंडित, बिट्टू कुमार, विकास सिंह, चंदन सिंह, विकास भगत, विकास कुमार शिक्षक, रंजीत कुमार, प्रमोद कुमार, विरेंद्र कुमार समेत अन्य पूजा के सफल आयोजन में तत्पर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *