पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से नदी का जलस्तर तेजी से हुई वृद्धि

आफत की बारिश ने प्रखंड के सिकरहना नदी में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से नदी का जलस्तर तेजी से हुई वृद्धि से अवस्यंभावी बाढ़ के डर से लोग सहमें है।

लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जन-जीवन को होने लगा खतरा,बाढ़ की संभावना बढ़ी

पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली प्रखंड क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है।क्षेत्र से होकर प्रवाहित होने वाली सिकरहना नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। नदी के किनारे के निचले इलाकों में पानी प्रवेश करने लगा है।जिससे बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। गुरुवार से शुरू हुई बारिश रुकने का नाम नही ले रही है।लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।फसलों पर भी गलत प्रभाव पड़ने लगा है।मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक भारी बारिश की जानकारी दी जा रही है। तब बाढ़ के प्रलय से इनकार नही किया जा सकता है।नेपाली की ओर से लगातार पानी का दबाब बढ़ते जा रहा है।नदी किनारे के बांध के आसपास रहने वाले लोग सुरक्षित जगह की तलाश करने लगे है।नदी के द्वारा हो रहे लगातार कटाव से लालपरसा,धुमनी टोला,कचहरिया टोला किनारे के कई वार्डों के निचले इलाके में नदी का पानी फैलने लगा है।खेतों में खड़ी सैकड़ो एकड़ फसल में पानी प्रवेश करने लगा है।नदी के कटाव से आधा दर्जन घरों पर खतरा मंडराने लगा है। यहां पूर्व में किया गया पाइलिंग कार्य भी क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे कटाव का खतरा और बढ़ गया है। जद यू के जिला सचिव जीतन पटेल,विधान पार्षद मो साबिर,रवि पटेल सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि दो दिनों में नदी ने करीब दो फीट कटाव कर लिया है और कुछ घरों के करीब पहुंच गई है।गांव की कृपा देवी ने बताया कि सिकरहना नदी मेरे घर के समीप पहुंच गई है। अगर जल्द हीं मजबूत कटावरोधी कार्य नहीं हूआ तो घर नदी में समा जाएगा। हमेशा यहां कटाव होता है और बालू भरे बोरे रखे जाते है,जो कुछ दिनों बाद नदी में समा जाते है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में पहले कटाव स्थल के पास कुछ बोरा बालू भर के रखा गया था। जो पानी के दबाव में बह गया है। जिससे कटाव का खतरा और बढ़ गया है। बद्री पटेल,सुमन प्रसाद,ढोड़ाई प्रसाद,पासपत प्रसाद,सुभाष पटेल,विन्दा देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि डर है कि इस बार कटाव में कहीं हमलोगों का घर नदी में न समा जाए। यह कटाव हर साल होता है। अधिकारी आते हैं और बचाव के नाम पर थोड़-बहुत काम कर अपनी जिम्मेवारी पूरी कर लेते है।यहां मजबूत काम नहीं होता है जिससे समस्या बनी हुई है।अगर कटाव की स्थिती यहीं रही तो कुछ घर नदी में विलीन हो जाएगा। नदी में पानी बढ़ने से सुकुल पाकड के पुरनका टोला के वार्ड नम्बर 10 और 11 के समीप पानी नदी से निकलना शुरू हो गया है। कई जगहों पर तो सरेही इलाकों में धीरे-धीरे प्रवेश करने लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि अब तो इस मुश्किल घड़ी में सिर्फ उपर वाले का हीं भरोसा रह गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *