खबर सासाराम से है। जहां पितृ पक्ष में अपने पिता के द्वारा लिए गए ऋण को चुकाने के लिए एक युवक ने 15 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। लेकिन समय रहते पुलिस के हत्थे चढ़ गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। जहां सासाराम के बैजला का रहने वाले मनीष कुमार चेनारी प्रखंड में लेखपाल पद पर तैनात हैं। उन्हें 23 सितंबर को व्हाट्सएप पर एक कॉल आया कि वह 10 दिनों के अंदर 15 लाख रुपए का सोना खरीद कर उसके बताए गए जगह पर छुपा कर रख दें। अन्यथा उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी। पकड़ा गया अपराधी जयकुमार का कहना है कि उसके पिता ने काफी कर्ज ले रखा था, ऐसे में लेनदार प्रतिदिन उनके घर आकर उन लोगों को परेशान करते हैं। इससे बचने के लिए उसने यह रास्ता अपनाया। चुकी पितृ पक्ष का पखवाड़ा चल रहा है, ऐसे में पिता के द्वारा लिए गए ऋण को चुकाने के लिए बेटे ने रंगदारी मांगी। जिसकी इलाके में चर्चा हो रही है। डीएसपी कुमार वैभव ने बताया कि पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई तथा मामले का उद्वेदन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बता दे की पितृ पक्ष के महीना में पितृ ऋण को चुकाने के लिए ज्यादातर पुत्र पिंडदान तथा तर्पण करते हैं। लेकिन पहली बार जयकुमार नामक युवक ने पितृ ऋण चुकाने के लिए रंगदारी का रास्ता चुना है। पकड़ा गया आरोपी करगहर थाना क्षेत्र के नाद का रहने वाला 22 वर्ष का युवक है।
Trending News
जीविका दीदी ने अपनी दस सूत्री मांगो को लेकर विधायक पप्पू पाण्डेय से मिली
गोपालगंज जिला के सभी प्रखंडो की जीविका दीदी व कैडर अपनी दस सूत्री मांग को लेकर पिछले कई सप्ताह से…
पटना में ईस्ट जोनल कराटे प्रतियोगिता में गोपालगंज के खिलाड़ियों ने मनवाया लोहा
पटना के दीघा नासिरगंज सेंडमनिक सेवियों के प्रांगण में चल रहे 2 दिवसीय ईस्ट जोनल कराटे प्रतियोगिता में जिला के…
उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर शिक्षा व्यवस्था की बदहाल स्थिति में छात्र-छात्रा पढ़ने को मजबूर
उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर शिक्षा व्यवस्था की बदहाल स्थिति में छात्र-छात्रा पढ़ने को मजबूर नालंदा जिला अंतर्गत रहुई प्रखंड स्थित…