पुलिस को फिर रौंधने की कोशिश , आधा दर्जन पशु तस्कर गिरफ्तार ।

पुलिस को फिर रौंधने की कोशिश , आधा दर्जन पशु तस्कर गिरफ्तार ।

पलामू में पशु तस्कर एक बार फिर पुलिस टीम को रौंधने की कोशिश की है । हालाकि पुलिस टीम बार बार बच गई और इस दौरान 149 पशुओं को मुक्त करते हुए आधा दर्जन तस्करों को गिरफ्तार किया है । दरअसल पलामू पुलिस को गुप्त सूचना मिला था कि पशु तस्कर पशुओं की बड़ी खेप पलामू के रास्ते बिहार ले जाने वाले हैं । जिसके बाद पलामू पुलिस की टीम ने सर्च अभियान शुरू कर दिया और क्षेत्र से गुजरने वाली सभी छोटी बड़ी गाड़ियों की तलास और जांच शुरू कर दी । इस दौरान नावा बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कंटेनर और ट्रक को रोकने की कोशिश की परंतु ट्रक और कंटेनर चालक के द्वारा जांच कर रहे पुलिस टीम को हीं रौंदने का प्रयास किया गया । हालाकि पुलिस टीम ने किसी तरह वाहन को रोक लिया और वाहन की तलास करने लगे । इस दौरान पुलिस ने कंटेनर से 149 भैंसो को मुक्त करवाया । वहीं आधा दर्जन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता भी पाई । इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए पलामू एएसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया की गिरफ्तार तस्कर झारखंड , बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं । गिरफ्तार तस्कर वसीम अंसारी चतरा के हंटरगंज, मोहम्मद शमीम बिहार के गया के आमस, सुदीन अंसारी गुमला के पूसो, बिलाल शाह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, मोहम्मद सुमिन यूपी के मुरादाबाद, वजीर अंसारी छात्र के चतरा प्रतापपुर के रहने वाले हैं । पशु तस्करी का मास्टरमाइंड पलामू और लोहरदगा का रहने वाले हैं । लोहरदगा से पशुओं की तस्करी का बिहार के डिग्री के इलाके में ले जाया जा रहा था । तस्कर किसी तरह पशु को जीटी रोड पर ले जाना चाहते हैं ताकि वे बच सकें । उन्होंने बताया कि पुलिस को गिरोह से जुड़े हुए कई नाम मिले हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है । पुलिस के सर्च अभियान में थाना प्रभारी चिंटू कुमार एएसआई विपिन कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल रहे ।

Report By :- Prabhu Dayal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *