पूर्वी चंपारण के सुगौली स्थित एचपीसीएल बायो फ्यूल्स इकाई पहुंचे टीम के साथ बिहार सरकार के केन कमिश्नर
इकाई का लिया जायजा।किसानों के साथ कि समीक्षा बैठक।
पूर्वी चंपारण के सुगौली स्थित एचपीसीएल बायो फ्यूल्स इकाई पहुंच कर बिहार सरकार के गन्ना उधोग विभाग के केन कमिश्नर अनिल कुमार झा,सहायक इखायुक्त सह उप निदेशक सह सहायक निदेशक वेद्रव्रत कुमार,मोतिहारी के ईख पदाधिकारी राहुल कुमार की टीम ने रविवार को चीनी मिल का जायजा लिया।अधिकारियों की टीम ने निरीक्षण के दौरान आगामी पेराई सत्र 2024-25 का समय से संचालन की तैयारियों का जायजा लिया। मौके पर एचपीसीएल चीनी मिल के महाप्रबंधक विजय कुमार दीक्षित ने अधिकारियों को तैयारी से संबंधित जानकारियों से अवगत कराया। जिसके बाद अधिकारियों की टीम ने उपस्थित प्रगतिशील किसानों से मुलाकात की। मौके पर विजय कुमार नायक,नरेन्द्र यादव,राम बाबू मिश्र,विनोद कुमार गुप्ता, भिखारी सिंह,वैद्यनाथ प्रसाद सहित अन्य किसान उपस्थित थे। मौके पर ईखायुक्त के साथ किसानों ने गन्ना उत्पादन से सम्बंधित समस्याओं को साझा किया। जिसका निराकरण करने का प्रयास किया गया साथ हीं समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया। मौके पर चीनी मील के उप महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ने गन्ना की खेती में अपनाए जा रहे उन्नत कृषि व अन्य तकनीक से अवगत कराया। उप गन्ना प्रबंधक संजीव कुमार ने गन्ना विकास योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया। मौके पर चीनी मील के गन्ना अधिकारी अभय नाथ पाण्डेय,अमीत कुमार सिंह,रंजीत सिंह,अजय शर्मा सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
Report By :- Shambhu Sharan