पूर्वी चंपारण के चकिया नगर परिषद के कुअंवा गांव के वार्ड 10 स्थित पोखरा में तैरते हुए लाश को देख लोगों में हड़कंप मच गया। इसकी खबर मिलते ही पोखरा के किनारे लोगों की भाड़ी भीड़ उमड़ गयी। लाश की पहचान नगर परिषद के कुअंवा गांव वार्ड 13 के निवासी शरीफ मियां के 46 वर्षीय पुत्र मो इम्तियाज आलम के रूप में हुई है। मृतक को तीन पुत्री व एक पुत्र है।मृतक के छोटे भाई मो सोहराब आलम ने बताया कि मृतक गुरुवार की शाम से हीं वह गायब था। उसके रात में घर न पहुंचने पर परिजन खोजबीन के क्रम में जानकारी मिली की पोखरा में एक लाश तैर रहा है।वह लाश उनके भाई का था। सुचना पर पुलिस ने पहुंच कर छानबीन की। वही सुचना मिलते ही मृतक के पत्नी हुस्न बानो व बच्चों का रोते रोते बुरा हाल है। लोगों का कहना था कि मृतक बड़े अच्छा स्वभाव का था कोई उसे किसी काम को करने के लिए कहता था उसे वह बखूबी काम करता था। पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजने की प्रक्रिया में लगी हुई थी।
पूर्वी चंपारण:- चकिया नगर परिषद के कुअंवा गांव के तालाब में तैरता शव मिलने से मचा हड़कंप।
