मोतिहारी,पूर्वी चंपारण
पूर्वी चंपारण जिले के एसपी ने जिले में 6 क्यूआरटी का किया गठन,
एसपी ने दिखाई हरी झंडी
महिलाओ के लिए स्पेशल टीम केसरिया दल का गठन
जिला पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने जिले में 6 क्विक रिस्पॉन्स टीम का गठन किया है। पुलिस कप्तान ने जिले में शांति व्यवस्था मुकम्म्ल रखने व अपराध को नियंत्रित रखने हेतु सभी क्यूआरटी का गठन किया है।टीम के गठन से आने वाले पर्व त्यौहारो के दौरान उपद्रवियों और अवांक्षित तत्वो की एक नही चलेगी। और लोग शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाएंगे।उक्त क्यूआरटी में महिलाओं की सुरक्षा के लिए केसरिया शक्ति दल,बाइक क्यूआरटी,वज्र टीम,दंगा निरोधक टीम के अलावे 2 सामान्य क्यूआरटी का भी गठन किया गया है। इस टीम को पुलिस कप्तान ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने बताया कि केसरिया टीम महिलाओ के लिए लगातार काम करेगी जिसका हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया जाएगा। शहरी क्षेत्र में महिला व बच्चियों को किसी भी तरह की समस्या होने पर यह टीम कम से कम समय में पहुचेगी। वहीं बज्र व दंगा निरोधक क्यूआरटी को सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाया गया है। जिसमे टीम के पास हेलमेट,जैकेट,लाठी, टियर गैस आदि शामिल है। दूसरा क्यूआरटी किसी भी आपराधिक घटना के होने पर शीघ्र पहुंच कर काम करेगी और अपराधियों की यथाशीघ्र गिरफ़्तारी करेगी। पुलिस कप्तान के इस पहल के बाद जिले के लोगो के बीच पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की उम्मीद बढ़ी है। महिला सुरक्षा और महिला अपराध की रोकथाम की दिशा में काम की जाएगी।
महिला बच्चियों के साथ छेड़खानी पर रोक लगेगी। मनचलों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।