पूर्वी चंपारण में नाबालिग के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पिछले चार सितंबर को पीड़ित बच्ची अपने घर से किसी काम के लिए खेत की ओर गई थी। इस दौरान गांव के ही 6 नाबालिग आरोपियों ने उसके साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद लोक लाज के कारण बच्ची के घर वालों ने मामले को दबा दिया था।
शर्मनाक– गैंग रेप का वीडियो वायरल कर दिया जिसके बाद पीड़िता के पिता ने दर्ज कराया मामला
गैंग रेप के बाद आरोपियों ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता के पिता ने 6 आरोपियों के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।मामले में बिजधरी थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि सूचना मिलने के साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन को महिला थाने में भेज दिया गया है। महिला थानाध्यक्ष कृतिका के द्वारा मामले की जांच कर रही है।