पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर में उप विकास आयुक्त मनीष कुमार ने ईवीएम और वीवीपीएट जागरूकता रथ को किया रवाना।

पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर में उप विकास आयुक्त मनीष कुमार ने ईवीएम और वीवीपीएट जागरूकता रथ को किया रवाना।

चलंत जागरूकता रथ तथा स्टैटिक प्रदर्शनी केन्द्र में आम मतदाताओं को ईवीएम से मतदान कैसे होता है की जानकारी दी जाएगी।

*जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अन्नय मित्तल के निर्देश पर उप विकास आयुक्त मनीष कुमार ने जिला समाहरणालय परिसर से ईवीएम वीवीपीएट मोबाईल डेमोस्ट्रेशन जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उप विकास आयुक्त मनीष कुमार ने कहा जिले के जागरुकता रथ सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को वोटिंग के लिए जागरूक करने के साथ वोट की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर 18 सितम्बर से चुनाव की घोषणा तक चलंत प्रदर्शन वैन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने एवं ईवीएम वीवीपैट से रूबरू कराने के लिए चलन्त प्रदर्शन वैन चलाया जा रहा है। प्रदर्शन के लिए प्रयोग करने वालें इवीएम में डमी वैलेट पेपर का प्रयोग किया जाएगा। इस जागरूकता रथ के साथ पुलिस बल, मजिस्ट्रेट प्रत्येक मतदान केंद्र में चलन्त वाहन के साथ जिला से कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर तथा सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को इवीएम प्रदर्शन के दौरान वाहन के साथ मतदान केंद्र में उपस्थित रहेंगे।
इस दौरान आज समाहरणालय परिसर, अनुमंडल कार्यालय धालभूम एवं घाटशिला, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति जमशेदपुर, जुगसलाई नगर परिषद, चाकुलिया प्रखण्ड तथा जमशेदपुर प्रखण्ड कार्यालय में ईवीएम वीवीपैट (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) स्थाई प्रदर्शन केंद्र का शुभारम्भ किया गया। इन केन्द्रों में आम नागरिक, मतदाता, ईवीएम, वीवीपैड के सबंध में सुगमता से जानकारी ले सकते हैं। आम लोगों को हैंड्स ऑन वोटिंग प्रक्रिया से रूबरू हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *