पूर्वी सिंहभूम जिले से भाजपा आज कोल्हान परिवर्तन रैली की शुरुआत कि है

पूर्वी सिंहभूम जिले से भाजपा आज कोल्हान परिवर्तन रैली की शुरुआत कि है, जो कि बहरागोड़ा के शाखा मैदान से केंद्रीय मंत्री सह विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान परिवर्तन रैली को हरी झंडी दिखाया, इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राज्यसभा सांसद आदित साहू, जमशेदपुर सांसद विधुत वरण महतो समेत कई नेता मौजूद रहे, कोल्हान के 14 विधानसभा क्षेत्र में निकाला जाएगा, विधानसभा चुनाव में कोल्हान के 14 सीट जीतने का संकल्प लिया गया, जनसभा को करेंगे संबोधित सभी नेताओं ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला l

राज्य सरकार सिर्फ झारखंड को लूटने का काम कर रही है, सीधे-साधे आदिवासियों को बेवकूफ बना कर धोखा देने का काम कर रही है, इस राज्य में आदिवासी सुरक्षित नहीं है, राज्य में जब सरकार बनी तब यह योजना लाना था, सिर्फ वोट को देखकर योजना लाकर जनता को ठगने का काम कर रही है, कोल्हान की 14 सीट हम जीत रहे है

— राज्य सरकार द्वारा मैया सम्मान योजना यात्रा पर कहां की उसे यात्रा में लोगों की भीड़ नहीं सरकारी आल्हा अधिकारियों द्वारा भीड़ जुटाया जा रही है, जनता इतना बेवकूफ नहीं, इस बार इनके झांसे में झारखंड की जनता नहीं आएगी, 2019 में जी भी वादे किए वो पूरा नहीं किया, अब चुनाव आए तो इनको योजना याद आई है l5 सालों में सरकार नें राज्य को लूटा है, परिवर्तन रैली के साथ झारखण्ड में परिवर्तन करना है, आदिवासी के नाम पर राजनीती करते है, उसके हित में काम नहीं करती हेमंत सरकार, आज केंद्र नें आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बना दिया है, आज झारखण्ड में आदिवासी को डर लग रहा है, वोट के लिए माइयाँ योजना लाया गया, 2019 में 72000 हजार गरीबो को देंगे कहा गया, महिलाओ को 2000 देंगे, आज सब भूल गए, वोट के लिए 1 हजार दो महीनों के लिए दे रहे है, पेंशन बंद कर दिया, बेटियों को शादी में सोना का सिका देंगे, युवा को रोजगार देंगे, सीबू सोरेन के नाम का कसम खाया था l
उत्पाद विवाग में नौकरी के नाम पर दौड़ में युवा कि हत्या हुआ, अब समय आ गया ना सहेगे ना कहेगे, अब बदल देंगे l

चुनाव आया तो नौकरी के नाम पर हत्या करवाया गया है l

झारखण्ड में 4 सालों से 3:5 लाख नौकरी खाली है, इस सरकार नें नौकरी कि जगह हत्या किया, भाजपा सरकार बनी तो पहला काम नौकरी देगी l

भाजपा सरकार बनी तो विदेशियों को चुन कर भगाया जाएगा, हेमंत को दिकार है, झारखण्ड कि माटी को बेच रहे है l

महिलाओ नें माटी दिया है, बेटियों कि रकछा करने कि मांग कि है, हेमंत सोरेन शर्म करो आज आदिवासी बेटी कि रक्षा नहीं हो रही, भाजपा माटी, बेटी और रोटी कि रक्षा करेंगी l

इस सरकार को हटाने के लिए संकल्प लेना होगा, झारखण्ड कि घरती बोल रही है झारखण्ड को बचाओ l

अब चुनाव आ गया तो झारखण्ड के लोगों को टुकड़ा डाल रहे है, अब चुनाव को लेकर l

शिकारी आएगा दाना डालेगा, आप नें सुना होगा, उसी तरह हेमंत आएगा दाना डालेगा, झाल बिछाएगा, आप को फसएगा, फसना नहीं है l

भाजपा सरकार उड़ीसा राज्य में हर घर रूपये दे रही है, झारखण्ड में सरकार बनी तो यहां भी हर घर रूपये दिया जाएगा, झारखंड में इस सरकार बगलादेशी को रूपये दे रही है, भाजपा उन लोगों चुन कर भगाएगी l

भाजपा झारखण्ड में हर लोगों के सर पर छत होगा, फ्री बाबू दिया जाएगा, बाबू लूटने नहीं देंगे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *