पेड़ पौधा लगाए वातावरण को शुद्ध पर्यावरण को हरा भरा बनाए – डीएफओ

साहिबगंज।
पेड़ पौधा लगाए वातावरण को शुद्ध और पर्यावरण को हरा भरा बनाए उक्त बातें वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग ने कही। गंगा मिशन कोलकाता साहिबगंज की ओर से सोमवार को भरतिया रोड़ स्थित बाबूलाल नंदलाल बोहरा चैरिटेबल ट्रस्ट परिसर में मध्य विद्यालय तालाब स्कूल और उत्क्रमित कन्या नगरपालिका विद्यालय के सैकड़ों बच्चो के बीच फलदार पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डीएफओ प्रबल गर्ग ने स्कूली बच्चों को आम, कटहल, अमरूद, बेल, अनार, शरीफा का पौधा स्कूली बच्चों को दिया। वही डीएफओ ने स्कूली छात्रों से वार्ता किए। पेड़ पौधा से रिलेटेड कुछ सवाल किए, जिसका जवाब स्कूली बच्चों ने दिया। वही डीएफओ ने कहा कि बच्चे अपने जन्मदिन या किसी शुभ कार्य में एक फलदार पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखभाल करके बड़ा करे। जब वो फल देगा तो सभी परिवार के सदस्य उसे खाए। बेहद आनंद मिलेगा। एक पेड़ हमे मुफ्त में ऑक्सीजन, फल, फल, पूजन के लिए पत्ते, जलावन की लकड़ी, शुद्ध स्वच्छ हवा, हरा भरा पर्यावरण, दवाई में उपयोग आने वाली सामग्री, घरेलू कार्य के लिए और पढ़ाई के लिए सामग्री देती है। अपने आस पास खाली जगह में पेड़ पौधा अवश्य लगाए। वही गंगा मिशन की ओर से डीएफओ प्रबल गर्ग व दोनों स्कूल के प्रधानाध्यापक को आम का पौधा देकर सम्मानित किया। वही नगरपालिका कन्या विद्यालय व मध्य विद्यालय तालाब के स्कूली छात्रों ने फलदार पौधा हाथो में लेकर जागरूकता रैली निकालकर शहरवासियों को पेड़ पौधा लगाने के लिए जागरूक किया। मौके पर तालझारी रेंजर पंचम दुबे, मंडरो रेंजर संजय कुमार, मॉडल डिग्री कॉलेज प्राचार्य डा रंजीत सिंह, जेएससीए डिस्ट्रिक्ट सब कमिटी चेयरमैन सह समाजसेवी चंद्रदेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी सिन्हा, चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सतीश सिन्हा, सुरेश निर्मल, निर्भय ओझा, बबलू चौधरी, आलोक भरतीया, सीए मनीष पोद्दार, राजेश गोगी, जगदीश नरसरिया, बबलू सिंह, प्रमोद पांडे, रत्न अग्रवाल, बच्चन कुमार पाठक, नगरपालिका कन्या विद्यालय व मध्य विद्यालय तालाब के प्रधानाचार्य, शिक्षक व सैकड़ो छात्र छात्राए उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *