नालंदा जिला के नूरसराय प्रखंड स्थित बडा़रा पंचायत के ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने से ग्रामीणों में खुशी देखी जा रही है।
बड़ारा गांव कि रिंकू देवी को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर एवं चूल्हा मिलने पर काफी खुश दिखी उन्होंने कहा कि जब से हम शादी करके यहां आए हैं तब से जलावन एवं गोइठा से चूल्हा पर खाना बना रही थी चूल्हा पर खाना बनाने मैं बहुत समय लगता था और धुआं से भी बहुत परेशानी होती थी।
बच्चों को खाना बनाते वक्त अपने से दूर रखना पड़ता था क्योंकि बच्चे आग से जल न जाए हमलोग जैसे गरीब महिला के लिए मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना से हमारा पक्का का मकान बन गया है।
आज हम लोग पूरा परिवार एक अच्छा जिंदगी जी रहे हैं मोदी सरकार ने इस योजना को लाकर एक नई जिंदगी दी है हम लोग मोदी सरकार के आभारी है
Report By :- Virender Kumar