जमशेदपुर
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर आगमन के उपलक्षय में झारखंड बांग्ला भाषी उन्नयन समिति के द्वारा बिस्तुपुर मेन रोड पर
B S Park Plaza Hotel के समक्ष स्टेज बना कर माननीय प्रधानमंत्री के स्वागत एवं अभिनंदन का आयोजन किया गया ।परंतु खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री के जमशेदपुर आगमन कार्यक्रम में परिवर्तन एवं उनके रोड शो कार्यक्रम को रद्द किए जाने के बाद जमशेदपुर के बांग्ला भाषी संगठनों द्वारा भारी बारिश के बावजूद अपने स्टेज से प्रधानमंत्री के स्वागत में कार्यक्रम आयोजित किया गया और बिस्तूपुर मेन रोड में झांकी निकाली गई, जिसमे बच्चे रबीन्द्रनाथ टैगोर,नेताजी सुभाषचंद्र बोस और स्वामी विवेकानन्द के भेष में आगे चल रहे थे और महिलाएं और पुरुष चिराचारित बंगाली परिधान में रवींद्र संगीत गाते हुए चल रहे थे और बंदे मातरम, भारत माता की जय और जाय हिंद का नारा बुलंद कर रहे थे।मौसम के इस प्रतिकूल प्रभाव के बावजूद बांग्ला भाषियों का जुनून देखते ही बन रहा था। यह सारा कार्यक्रम इन सभी के देखरेख में किया गया श्री अचिनतम गुप्ता, अमिताभ चटर्जी ,विश्वनाथ घोष, श्रीमति गौरी कर, तुषारिका बोस, अर्पिता चंद्र,कमल चक्रबर्ती,संजय राय, सुकुमार बोस, विश्वनाथ घोष, पंकज वैद्य, आशित भट्टाचार्जी, अनंत कुंडू, एस एन पाल, मिस्टू मुखर्जी, तापश सरकार, काबू दत्ता, तापष चटर्जी, करुणामोय मंडल, बनमाली बनर्जी, सबिता बक्शी, रितुपर्णा भादुरी, सोब्यासाची चंदा *झारखंड बांग्लाभाषी उन्नयन समिति द्वारा नगर के सभी बांग्ला भाषी संगठनों को प्रतिकूल मौसम के बावजूद सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद प्रदान किया गया।