जमशेदपुर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी देश की जनता को छः वंदे भारत ट्रेनों की सौगात
खराब मौसम और भारी बारिश के कारण रांची से दिखाई ऑनलाइन हरी झंडी, सड़क मार्ग से पहुंचे जमशेदपुर
ऐतिहासिक गोपाल मैदान के मंच से किया विशाल जनसभा को संबंधित; साधा हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना; रोड शो रद्द
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश को छः वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी है. खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री ने झारखंड की राजधानी रांची से ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों को रवाना किया. इससे पहले यह कार्यक्रम टाटानगर में प्रस्तावित था. रांची से प्रधानमंत्री ने देश के 26 लाख पीएम आवास के लाभुकों को ऑनलाइन गृह प्रवेश कराया. इनमें 14 राज्यों के लाभुक शामिल है. जिसमें पूर्वी सिंहभूम के 644 लाभुक समेत रांची और अन्य जिलों के लाभुक भी लाभान्वित हुए. इसके साथ ही 10 लाख पीएम आवास के लाभुकों के खाते में पहली किस्त जारी की गई. साथ ही प्रधानमंत्री ने रेलवे की 660 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया. वहीं प्रधानमंत्री ने टाटानगर नहीं पहुंच पाने के कारण जमशेदपुर वासियों से माफी भी मांगी. उसके बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से जमशेदपुर के ऐतिहासिक गोपाल मैदान पहुंचे. जहां उन्होंने परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की. आपको बता दे की पहली बार कोई प्रधानमंत्री रांची से सड़क मार्ग से जमशेदपुर पहुंचा. यहां प्रधानमंत्री को सुनने हजारों की संख्या में कोल्हान के कोने-कोने से लोग पहुंचे थे मजे की बात यह रही की भारी बारिश के बावजूद लोग टच से मत नहीं हुए मंच पर पहुंचते ही प्रधानमंत्री भीड़ देखकर गदगद हो उठे और बिना विलंब किए करीब आधे घंटे तक कोल्हान की जनता को संबोधित किया. सबसे पहले प्रधानमंत्री ने राज्य के लोगों को कम पर्व की शुभकामनाएं दी प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड और भाजपा का रिश्ता काफी गहरा है अलग झारखंड राज्य भाजपा की देन है भाजपा ही आदिवासियों की चिंता कर सकती है केंद्र सरकार झारखंड के विकास के लिए प्रीत संकल्पित है उन्होंने राज्य की जनता से एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनाने की अपील की साथ ही भरोसा दिलाया कि राज्य में अगली सरकार बीजेपी बनाइये केंद्र सरकार इसे संवारने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. वहीं मंच से प्रधानमंत्री ने झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद को झारखंड का तीन दुश्मन बताया. उन्होंने कहा कि तीनों की जुगलबंदी से राज्य की जनता त्राहिमाम कर रही है. राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है. यहां के नौकरशाहों के घर से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं. जिस पर भी कांग्रेस ने हाथ रखा वह भ्रष्टाचार में आकंठ डूब गया. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. वहीं प्रधानमंत्री ने राज्य की जनता को आगाह करते हुए कहा कि संथाल परगना की डेमोग्राफी बदल रही है. अभी से ही सावधान रहने की जरूरत है. संथाल परगना में आदिवासियों की आबादी कम हो रही है. आदिवासियों की जमीनें लूटी जा रही है. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को स्कूल आफ करप्शन करार दिया. उन्होंने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि राज्य में अब सत्ता परिवर्तन जरूरी है. राज्य में बेरोजगारी चरम पर है. रोजगार के चक्कर में 15 युवाओं की जान चली गई. उत्पाद सिपाही भर्ती में मारे गए अभ्यर्थियों को प्रधानमंत्री ने मंच से श्रद्धांजलि दी और कहा राज्य में एनडीए की सरकार बनते ही पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. वही झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पर भी प्रधानमंत्री ने कटाक्ष किया और कहा कि चुनाव के पहले महिलाओं को पैसे बांटना एक छलावा है. इसकी आड़ में भ्रष्टाचार चरम पर है. इससे पहले प्रधानमंत्री के पहुंचने पर उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मोमेंटो और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. मंच से प्रधानमंत्री ने कोल्हान की जनता का इस्तकबाल किया और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन भी किया. मंच पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिसवा सरमा, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, मधु कोड़ा, गीता कोड़ा सहित भाजपा के डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा नेता मंचासीन रहे. मंच का संचालन पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने किया.