जमशेदपुर मे आगामी 22 सितम्बर रविवार को प्रस्तावित बिहार – यूपी स्वाभिमान एकता यात्रा पर रोक लगाने की मांग जेबीकेएसएस तथा जेएलकेएम ने उठाई है, इनके द्वारा इसके आलोक मे जिले के उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा गया है, इन्होने कहा की इस यात्रा मे कई बड़े नेतागण शामिल होंगे और इसका आयोजन जमशेदपुर की धरती पर हो रहा है जबकि इसका नाम बिहार-युपी स्वाभिमान यात्रा रखा गया है, जो गलत है, झारखण्ड की धरती मे झारखंड स्वाभिमान यात्रा होनी चाहिए लेकिन राजनितिक षड्यंत्र के तहत इसका आयोजन किया जा रहा है. इस कारण इन्होने इसको रोके जाने की मांग की है.
प्रस्तावित बिहार – यूपी स्वाभिमान एकता यात्रा पर रोक लगाने की मांग
