फिल्मी अंदाज में अपराध कर्मी को पुलिस ने कराया सड़कों पर मार्च, भेजा सलाखों के पीछे

कुख्यात संतोष थापा को दिल्ली से लेकर सरायकेला पहुंची पुलिस

बीच रास्ते में हुआ पुलिस वैन खराब

फिल्मी अंदाज में अपराध कर्मी को पुलिस ने कराया सड़कों पर मार्च, भेजा सलाखों के पीछे

सरायकेला:- बीते सोमवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार कुख्यात अपराधकर्मी संतोष थापा को सरायकेला पुलिस ने शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उसे गुरुवार देर रात सरायकेला पुलिस दिल्ली से लेकर पहुंची. वह आदित्यपुर थाना कांड संख्या 104/ 2020 मामले में वारंटी था.

बता दे कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए ले जाने के क्रम में पुलिस वाहन में तकनीकी खराबी आ गई जिसके बाद पुलिस ने अपराधकर्मी संतोष थापा को पैदल ही सरायकेला की सड़कों पर मार्च कराया जिसे देखने वालों की भीड़ सड़क पर उमड़ पड़ी, हालांकि बाद में आदित्यपुर थाना से अलग वाहन भेजा गया उसके बाद उसे दूसरी गाड़ी से लाया गया और प्रेस कांफ्रेंस के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. एसपी ने बताया कि सोमवार की शाम लगभग 6:30 बजे के आसपास संतोष थापा को दिल्ली पुलिस के सहयोग से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह सिलीगुड़ी के बागडोगरा एयरपोर्ट से चलकर इंडिगो एयरलाइंस की विमान से उतर रहा था. वह काठमांडू भागने की फिराक में था. उन्होंने बताया कि संतोष थापा की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया था, जो उसके पल- पल की गतिविधियों पर नजर रख रही थी, मगर शातिर संतोष थापा पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था. संतोष थापा अकेला डॉन बनना चाहता था. उसका मुख्य पेशा विवादित जमीन को औने- पौने दामों में खरीदना और डरा- धमका कर जमीन पर कब्जा कर उसे बेचना था. इस धंधे में उसने अकूत दौलत कमाई है जिसकी जांच की जा रही है. उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद ही साफ हो सकेगा कि उसके किसके- किसके साथ संपर्क थे और आय के स्रोत क्या थे. उसके आधार कार्ड, बैंक अकाउंट वगैरा जप्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में उसने अनगिनत हवाई यात्राएं की और महंगे होटलों में रहा. इस दौरान उसने नेपाल दौरा भी किया. बाहर रहकर ही वह आपराधिक गिरोह को संचालित कर रहा था. उन्होंने बताया कि संतोष की गिरफ्तारी में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, कोलकाता पुलिस, दिल्ली पुलिस और सीआईएसएफ का सहयोग मिला है. उन्होंने सभी के प्रति आभार जताया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *