फुटबॉल मैच के समापन समारोह में शामिल हुए जिला परिषद सदस्य
साहिबगंज:- बोरियो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जिरूल फुटबॉल मैदान में स्टार लाइट क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ। इस फुटबॉल टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए जिप सदस्य सह झामुमो प्रखंड संयोजक मंडली सदस्य धनंजय सोरेन ने सर्वप्रथम मैदान परिसर में पौधा रोपन किया। बालिका वर्ग में फाइनल मैच एफसी चलधौवा बनाम उल बगान के बीच खेला गया एफसी चलथौवा ने जीत हासिल किया।पुरूष वर्ग में एएफसी बयासी बनाम हेमब्रम स्टार क्लब साहेबगंज के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें हेम्ब्रम स्टार क्लब साहेबगंज की टीम विजयी हुई। दोनो फाइनलिस्ट टीमों को युवा नेता धनंजय सोरेन ने ईनामी राशि देकर पुरस्कृत किया। मौके पर मौजूद थे झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जेठा मरांडी,सचिव गफ्फार अंसारी,मुखिया गोलमा सोरेन, क्लब के अध्यक्ष संजय टुडू सचिव भीमराज सोरेन सहित अन्य मौजूद थे।
Report By :- Pritam Pandey