जंगल के रक्षक शहीद साबुआ हांसदा के 37 वे पुण्यतिथि के मौके पर बाहरगोड़ा विधायक समीर मोहंती के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, इस दौरान राज्य के मंत्री रामदास सोरेन, मंत्री दीपक बिरुआ, पश्चिम सांसद जोबा माझी, विधायक सविता महतो, विधायक मंगल कालिंदी उपस्थित रहे, सभी ने केरुकोचा स्थित शहीद के पैतृक गावं मे पहुंचकर शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित कर शहीद के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की, वहीँ इस दौरान एक जन सभा का आयोजन भी किया गया, जहाँ हजारों ग्रामीण मौजूद रहे, तमाम मंत्री एवं सांसद तथा विधायकों ने इस दौरान कहा की झारखण्ड के वीर सपूत साबुआ हांसदा ने जल जंगल जमीन की रक्षा हेतु अपने प्राणो की आहुति दी थी, और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा हमेशा से शहीदों को नमन कर उनके आदर्शो को लेकर आगे बढ़ने का काम करती है, झामुमो के सरकार ने राज्य के सभी तबके के लोगों को उनका अधिकार दिया है, अबुआ आवास, मईया योजना, सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना जैसे योजनाओं को चलाकर जनता के सभी आकांक्षाओं को पूर्ण किया है, पूर्व मे भाजपा सरकार ने जिन कार्यों को नहीं किया था आज झारखण्ड की हेमंत सरकार ने उन कार्यों को पांच वर्षो मे ही पूरा किया है, आने वाले चुनाव मे इन्ही कार्यों के बदौलत एक बार फिर झामुमो की सरकार राज्य मे बनेगी.
Trending News
जेएमएम कार्यालय में प्रेस वार्ता कर JMM महासचिव ने वन नेशन वन इलेक्शन पर साधा निशाना
हरमू स्थित जेएमएम कार्यालय में प्रेस वार्ता कर JMM महासचिव ने वन नेशन वन इलेक्शन पर साधा निशाना हरमू स्थित…
जमशेदपुर मे ब्याहुत कलवार समाज के द्वारा भगवान बलभद्र जन्मोत्सव को धूम धाम से मनाया गया
जमशेदपुर मे ब्याहुत कलवार समाज के द्वारा भगवान बलभद्र जन्मोत्सव को धूम धाम से मनाया गया , इसको लेकर समाज…
विधायक सह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं राज्य सरकर पर जमकर निशाना साधा
जमशेदपुर मे भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ झारखंड प्रदेश के संयोजक नीरज सिंह जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र मे व्याप्त जन समस्याओं को…