बिहार आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया विज्ञप्ति जारी करके आंगनबाड़ी कर्मचारी ने सरकार से मांग की है की बाल विकास कि कर्मचारियों को हर जगह शोषण किया जा रहा है जिस पर सरकार शीघ्र संज्ञान ले विभाग को लिखे हुए पत्र के आलोक में उन्होंने जानकारी देते हुए प्रेस को बताएं कि
आँगनवाड़ी सेविकाएँ का पग पग पर आर्थिक और मानसिक शोषण किया जा रहा है। इन्हें डराया एवं धमकाया जाता है। ऐसी नीति बनाई जाए जिससे सेविकाएँ भय मुक्त, शोषन रहित होकर निष्ठापूर्ण एवं कर्मठता से काम कर सकें। वर्षों से मोबाईल खराब है फिर भी मोबाईल काम कराने का हमेशा दवाब बना रहता है। बिहार आँगनवाड़ी कर्मचारी संघ द्वारा दिनांक 22.08.2024 की लेटर में कहा गया था कि सेविकाओं की मांग पर ध्यान दिया जाय। 2 सितम्बर से काला बिल्ला लगाकर कार्य किया ही जा रहा है फिर भी सरकार द्वारा कोई सकारत्मक पत्र नहीं निर्गत किया गया सेविकाओं के पक्ष में। अतः दिनांक 27. सितम्बर 2024 को केन्द्र संचाल के उपरांत सभी बाल विकास परियोजना कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। प्रमुख मांग-
- 5G मोबाईल सेट अच्छी कम्पनी का शीघ्र दिया जाए या नगद राशि दिया जाए जिससे सेविकाएँ द्वारा मोबाईल सेट. की खरीदगी हो तथा रिचार्ज के लिए प्रति वर्ष चार हजार रूपया दिया जाए एक मुस्त।
- सेविका से महिला पर्यवेक्षिका में प्रोन्नति हेतु चयन प्रक्रिया सभी जिलों में शीघ्र प्रारंभ हो ।