बिहार के मुजफ्फरपुर में छात्रा की निर्संश हत्या.अर्धनग्न हाल में खेत में मिला शव.

बिहार के मुजफ्फरपुर में छात्रा की निर्संश हत्या.अर्धनग्न हाल में खेत में मिला शव..चेहरे पर तेज हथियार से काटने के मिले निशान..एक दिन पहले से घर से थी लापता..दुष्कर्म की आशंका..नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपित ने छह लाख कर ली थी ठगी.. बीए की थी छात्रा..मुरा हरलोचन पंचायत की घटना..
पुलिस जांच में जुटी

मुजफ्फरपुर के सकरा थाना इलाके के एक गांव में बीए की छात्रा की धारदार हथियार से निर्शंस तरीके से हत्या कर शव को खेत में फेक दिया..अर्धनग्न स्थिति में डेड बोडी मिला..वह बुधवार शाम से घर से गायब थी..उसके शरीर पर कई जख्म के निशान थे..शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई..शव की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई.परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है..हत्या का आरोप मृतका की मां की चचेरी बहन के बेटा मृत्युंजय पर लगा है..हत्यारोपी भी छात्रा के गांव का ही रहने वाला है.सूचना मिलते ही सकरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की..शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया..परिजनों का कहना है की युवती के रिश्ते के भाई ने नौकरी के नाम पर 6 लाख लिया था पैसे वापसी की मांग करने पर वह आक्रोशित हो गया था.. परिजनों का शंका है कि उसी रंजिश में उसने युवती की हत्या कर दी है ..पुलिस ने युवती का मोबाइल जप्त कर लिया है…परिजनों ने बताया कि बथान से कुछ दूरी पर जय कुमार सिंह का खेत है जिसमें बैंगन लगा हुआ है.. बारिश होने के बाद खेत मालिक खाद छिड़कने गया था इसी दौरान शव पर नज़र पड़ी..चिल्लाने के बाद परिजन खेत की तरफ दौड़े जहां शव की पहचान की..जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे.. उसका मोबाइल साइलेंट मोड में था.. मृतका छात्रा तीन बहनों में सबसे बड़ी थी ..उससे छोटी बहन की शादी हो चुकी है.. बड़ी बहन नौकरी के इंतजार में शादी नहीं कर रही थी.. वह कहती थी की उसका कोई भाई नहीं है.. वह नौकरी कर मां बाप व दोनों बहनों को सहारा बनेगी.. पिता को कृषि कार्य में हाथ बंटाती थी..छात्रा की मां ने बताया की आरोपी रेलवे में टिकट क्लर्क की नौकरी दिलाने के लिए 6 लाख मांगा था .. छह कट्ठा जमीन बेचकर उसे छह लाख रुपिया दिया था..दो साल बीत जाने के बाद भी नौकरी नही मिली तो हमलोग उसपर पैसे वापस करने का दबाव बना रहे थे.. 4 दिन पहले रुपिया को लेकर नोक झोंक भी हुई थी.बुधवार की शाम आरोपित बेटी को अकेली देखकर ले गया था..रात में वह घर नही लौटी..दिनभर खोजबीन की कुछ पता नही चला..गुरुवार शाम में खेत में शव मिला..परिजनों का आशंका है रुपिया वापस मांगने के आक्रोश में रिश्ते के भाई ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर युवती की हत्या कर दी..वही सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया की युवती की हत्या कर शव को खेत को खेत में फेक दिया गया है..परिजन पैसे के लेनदेन में दुष्कर्म के बाद हत्या की आसंका की बात बता रहे हैं..शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है..सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है..जांच के बाद आगे की करवाई की जाएगी..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *