बिहार के मुजफ्फरपुर में CISF जवान पर हमला करने वाला मकरा मुठभेड़ में हुआ घायल, मौके से हथियार और गोलियां जब्त

मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई है.. पुलिस के द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग में अपराधी को पैर में गोली लगी.. पुलिस के गाड़ी पर भी कई राउंड फायरिंग हुई है..घायल अपराधी को इलाज के लिए SKMCH में भर्ती करवाया गया है..जहां पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है.. मामला पानापुर करियात थाना क्षेत्र का है.. दरअसल पानापुर ओपी थाना क्षेत्र में पुलिस वाहन जांच कर रही थी. इसी क्रम में बाइक पर सवार होकर कांटी थाना क्षेत्र के कमरुद्दीन उर्फ मकरा पहुंचा.. पुलिस उसे रुकने के लिए इशारा की.. जिसके बाद मकरा हथियार निकाल पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया..गोली पुलिस के गाड़ी पर लगी.. इसके बाद पुलिस ने मकरा को चेतावनी दिया.. लेकिन मकरा ताबड़तोड़ फायरिंग करता रहा.. तब आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी फायरिंग किया.. जिसमे मकरा के पैर में गोली लगी..
गोली लगने के बाद अपराधी मकरा बेसुध होकर जमीन पर गिर गया.. आनन फानन में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मकरा को पकड़ लिया… घटनास्थल से उसका हथियार जब्त किया गया है.. मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई.. घायल मकरा फ़िलहाल एसकेएमसीएच में भर्ती है.. जहां पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है.. बता दें कि मकरा पर कई गंभीर मामला दर्ज है। वो कई बार जेल जा चुका है..
पूरे मामले पर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि पानापुर करियात थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग चल रही थी.. इसी दौरान कमरुद्दीन उर्फ मकरा पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दिया. जिस दौरान पुलिस की गाड़ी पर कई राउंड गोली लगी है. जवाब में पुलिस के द्वारा चेतावनी देते हुए आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई.. जिसमें दो गोली मकरा को लगी.. इलाज के लिए उसे SKMCH में भर्ती करवाया गया है.. उसके पास से हथियार और कई गोली जब्त किया गया है..पूर्व में मकरा CISF के जवान पर भी फायरिंग कर चुका है.. वो कई मामलों वांछित था..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *