बिहार राज्य विद्यालय बॉलीबॉल अंडर 19 खेल प्रतियोगिता(बालक) का शुभारंभ
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का आयोजन महंथ युगल नारायण उच्च विद्यालय, शभुआड़ के प्रांगण में किया गया
बिहार राज्य (अंतरजिला) विद्यालय बॉलीबॉल अंडर 19 खेल प्रतियोगिता में
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि खेल से जीवन में अनुशासन आता है और इसलिए खेल भावना को एक बेहतरीन मानव मूल्य के रूप में जाना जाता है।
हल्की बूंदाबांदी के बीच खिलाड़ियों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि खेल में किसी की जीत होती है तो किसी की हार होती है। परंतु, खिलाड़ियों को जीवन के हर मोड़ उत्साह बनाए रखना चाहिए। जिससे उनके सफल होने का अवसर बढ़ जाता है। उन्होंने खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, बिहार पटना का आभार व्यक्त किया जिससे इस राज्य स्तरीय बॉलीबॉल अंडर 19 प्रतियोगिता का आयोजन करने का अवसर मधुबनी जिले को मिल सका।