समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में बीपीएससी से चयनित शिक्षकों के नाम पर की गयी बहाली की बुधवार को अपर समाहर्ता आपदा राजेश कुमार ने जांच की। उन्होंने विभूतिपुर के बीईओ कृष्णदेव महतो व संबंधित स्कूलों के एचएम के साथ संदिग्ध शिक्षकों को जांच के लिए बुलाया था। मिली जानकारी के अनुसार, आपदा अपर समाहर्ता ने सभी संदिग्ध शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित कागजात एचएम व बीईओ से लेकर जांच के लिए अपने पास रख लिया। उन्होंने सभी से एक एक कर बहाली के संबंध में पूछताछ भी की। उन्होंने जांच के लिए शिक्षा विभाग के तत्कालीन स्थापना डीपीओ नरेन्द्र सिंह को भी बुलाया था। बताया गया है कि संबंधित स्कूलों के एचएम की ओर से दिये गये कागजता को खंगालने के बाद उसमें कुछ कागजात की कमी पाने पर उसे भी जल्द उपलब्ध कराने का आदेश दिया ताकि जांच प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जा सके। आपदा अपर समाहर्ता ने बताया कि मामला संवेदनशील होने के कारण गहन रूप में जांच की जा रही है। जांच पूरा होते ही वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। जांच प्रक्रिया को लेकर बुधवार को भी शिक्षा भवन में कर्मियों व अधिकारियों में गहमागहमी बनी रही। सभी इस बात के लिए चिंतित थे कि जांच अधिकारी कब उनसे कौन से कागज की मांग करते हैं।
बीपीएससी शिक्षक भर्ती में फर्जीबाड़ा का अपर समाहर्ता ने की जांच
