सरायकेला
मंईयां सम्मान यात्रा संग सरायकेला पहुंची गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, जगह- जगह हुआ भव्य स्वागत
अलग अंदाज में दिखी कल्पना, किया समर्थकों का इस्तकबाल
उत्साहित झामुमो नेताओं ने कहा हर हाल में जीतेंगे सरायकेला
भारतीय जनता पार्टी के परिवर्तन यात्रा के समानांतर झारखंड सरकार ने मैया सम्मान यात्रा की शुरुआत की है. जिसकी कमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन संभाल रही है. शुक्रवार को यात्रा सरायकेला पहुंची. इसमें मंत्री बेबी देवी, दीपिका सिंह पांडे, रामदास सोरेन, सांसद जोबा मांझी सहित झारखंड मुक्ति मोर्चा के तमाम विधायक एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे. जहां जगह- जगह उत्साहित कार्यकर्ता यात्रा में शामिल महिला नेत्रियों का गर्म जोशी से स्वागत करते देखे गए. इसी कड़ी में कांड्रा पहुंचने पर हजारों की संख्या में महिलाओं और क्षेत्र की जनता ने कल्पना सोरेन का स्वागत किया. समर्थकों के उत्साह को देखते हुए कल्पना सोरेन गाड़ी बोनट पर बैठ गई और सभी का अभिनंदन स्वीकार किया. जैसे-जैसे काफिला बढ़ता गया समर्थकों की भीड़ बढ़ती गई. पारंपरिक तरीके से पार्टी के नेताओं ने कल्पना सोरेन का स्वागत किया. वहीं उत्साहित कार्यकर्ताओं ने भरोसा दिलाया कि हर हाल में सरायकेला विधानसभा सीट एक बार फिर से झारखंड मुक्ति मोर्चा की झोली में डालेंगे इसके लिए सभी एकजुट है.