नालंदा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने जन स्वराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के उस बयान पर कड़ा प्रहार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी की सरकार बनते ही शराबबंदी कानून को खत्म कर दिया जाएगा। श्रवण कुमार ने कहा कि कुछ लोग राजनीति के जरिए समाज सुधार की बात करते हैं, लेकिन असल में समाज की बुराइयों को खत्म करने से ही समाज चलता है। उन्होंने महात्मा गांधी का हवाला देते हुए कहा कि गांधीजी भी शराब जैसी बुराइयों को खत्म करना चाहते थे, और शराबबंदी का सपना महात्मा गांधी का सपना था, जिसे कुछ लोग चकनाचूर करना चाहते हैं।
मंत्री ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आरोपों का भी जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके पास नीतीश कुमार का वीडियो फुटेज है, जिसमें वे सरकार बनाने के लिए पैर पकड़कर गिड़गिड़ा रहे थे। श्रवण कुमार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि नीतीश कुमार कभी किसी के सामने गिड़गिड़ाए नहीं हैं और उनका एकमात्र सपना बिहार की तरक्की और शांति है। उन्होंने कहा कि बड़बोलापन से राज्य की तरक्की नहीं होती, बल्कि राज्य की समस्याओं को समझकर योजना बनाने से होती है।
बिहार में कानून व्यवस्था पर बोलते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि हत्याओं और घटनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन जो लोग अपराध करते हैं, उन्हें किसी भी हालत में बचाया नहीं जाता। कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाती है, और यही बिहार की कानून व्यवस्था की खासियत है।
मंत्री श्रवण कुमार नालंदा स्थित महाबोधि एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर संस्थान में नए B.Ed सत्र के शुभारंभ के मौके पर छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करने पहुंचे थे, साथ ही उन्होंने परिसर में पौधारोपण कर जल जीवन हरियाली का संदेश भी दिया।