मधुबनी जिला के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत 11 वर्षीय बच्ची की डूबने से हुआ मौत
कमला बछवारा नदी में डुबने से एक बच्ची की मौत हो गई है। घटना रविवार शाम बासोपट्टी थाना क्षेत्र के घाट मढिया गाँव निवासी सीताराम सदाय की 11 वर्षिय पुत्री काजोल कुमारी की मौत नदी में स्नान करने के दौरान हो गई। मृतिका के पिता ने अपने बयान में बताया कि मेरी बच्ची रविवार को अपने सखी सहेली के संग दोपहर दो बजे खेलने कुदने के दौरान स्नान करने गाँव के पास ही नदी में स्नान करने चले गईं। जब देर शाम बच्ची घर नहीं लौटी तो खोजबीन करना प्रारम्भ किए। उसी दौरान मृतिका की कुछ सहेली बताई कि हमलोग नहाने नदी गए थे जहाँ काजोल गहरा पानी में बहकर चले गई। जब हमलोग साथ में ग्रामीण भी नदी किनारे ढुंढने गया तो मेरी बच्ची झार में जाकर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। जिसकी सुचना स्थानीय थाना बासोपट्टी को दिया तो थाना के कुछ कर्मी घटना स्थल पर पहुँचकर लाश का पंचनामा बनाते हुए अन्त्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल मधुबनी को भेज दिया। जहाँ पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पुरा होने के बाद लाश को अन्तिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। वही थाना उक्त घटना की युडी केस दर्ज कर लिया। मृत बच्ची को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।
मधुबनी जिला के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत 11 वर्षीय बच्ची की डूबने से हुआ मौत
कमला बछवारा नदी में डुबने से एक बच्ची की मौत हो गई है। घटना रविवार शाम बासोपट्टी थाना क्षेत्र के घाट मढिया गाँव निवासी सीताराम सदाय की 11 वर्षिय पुत्री काजोल कुमारी की मौत नदी में स्नान करने के दौरान हो गई। मृतिका के पिता ने अपने बयान में बताया कि मेरी बच्ची रविवार को अपने सखी सहेली के संग दोपहर दो बजे खेलने कुदने के दौरान स्नान करने गाँव के पास ही नदी में स्नान करने चले गईं। जब देर शाम बच्ची घर नहीं लौटी तो खोजबीन करना प्रारम्भ किए। उसी दौरान मृतिका की कुछ सहेली बताई कि हमलोग नहाने नदी गए थे जहाँ काजोल गहरा पानी में बहकर चले गई। जब हमलोग साथ में ग्रामीण भी नदी किनारे ढुंढने गया तो मेरी बच्ची झार में जाकर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। जिसकी सुचना स्थानीय थाना बासोपट्टी को दिया तो थाना के कुछ कर्मी घटना स्थल पर पहुँचकर लाश का पंचनामा बनाते हुए अन्त्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल मधुबनी को भेज दिया। जहाँ पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पुरा होने के बाद लाश को अन्तिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। वही थाना उक्त घटना की युडी केस दर्ज कर लिया। मृत बच्ची को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।