मधुबनी:- अंधरामठ पुलिस को रात्रि गस्ती में बड़ी सफलता । गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के सूबाटोल निवासी भोला यादव के भूसा घर से 240 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। हालांकि इस छापेमारी की भनक पाकर धंधेबाज भोला यादव मौके से फरार बताया गया। पुलिस ने इस संबंध में बोरी में रखे गांजा को जप्त कर थाने लाई। थानाध्यक्ष सदन राम ने जानकारी देते हुए बताया सूचना मिली थी कि भोला यादव के पास भारी मात्रा में गांजा है जिसे वह ठिकाना लगाने वाला है। त्वरित एक टीम गठित कर चिन्हित स्थान पर छापेमारी शुरू कर दिया जहां भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजे की मुल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में 19 लाख 20 हजार रूपए बताई गई है। धंधेबाज के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु छानबीन की जा रही है।
Report By :- Amar Kumar