मधुबनी:- भ्रष्टाचार के खिलाफ जिला समाहरणालय, मधुबनी के सामने अंबेडकर स्मारक परिसर आज आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अमोद कुमार द्वारा जनहित से जुड़े विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन, आन्दोलन शुरु करने की अनुमति देने के संबंध जिला पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मधुबनी जिला में व्यापक भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी मधुबनी, बिहार कमिटी द्वारा 7 सूत्री मांगों के समर्थन में अपने समर्थकों के साथ जिलाध्यक्ष अमोद कुमार, दिनांक-09 .09. 2024 से मांगे पूरी होने तक अनशन करेंगे साथ ही आम जनता को भी संबोधित करेंगे। जिसमें हमारी मुख्य मांगें निम्नलिखित हैं :-
पत्रांक संख्या 101/ दिनांक 1.8.2024 के द्वारा जिला समाहर्ता मधुबनी को आवेदन दिया गया था। मधुबनी जिला अंतर्गत प्रारंभिक विद्यालय से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आधारभूत संरचना मद से कराए गए कार्यों में कनीय अभियंता एवं विभागीय मिलीभगत से करोड़ों रुपए की लूट-खसोट हुई एवं राशि का बंदर-बांट कर लिया गया है। इसे किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग किया गया था। जिला समाहर्ता महोदय द्वारा स्वतंत्र एजेंसी से जांच नहीं कराई गई। केवल खानापूरी करते हुए दिनांक 06.08.2024 को जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास आवेदन भेज दिया गया। अबतक न तो कोई जांच हुआ और न ही कोई कार्रवाई की गई।
उक्त भ्रष्टाचार की किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराकर अविलंब कार्रवाई की जाए।
(2) उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कन्हौली मल्लिक टोल खजौली जहां कक्षा 1 से 12 वीं तक के छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। इस विद्यालय को मात्र तीन कट्ठा जमीन है और पठन-पाठन के लिए मात्र दो कमरा है। इस विद्यालय की छात्र-छात्राएं निजी बांसवाड़ी, आम के बगीचे में खुले आसमान में पठन-पाठन करते हैं। जबकि इस विद्यालय के समीप बिहार सरकार की गैर मजरुआ खास जमीन 31 बीघा है। जिसका खाता संख्या 277, खेसरा नंबर 456, रकबा 31 बीघा लगभग है। बिहार सरकार से हमारी मांग है कि उक्त जमीन में से विद्यालय के नाम 10 एकड़ जमीन हस्तांतरित किया जाए। पठन-पाठन के लिए मकान बनाई जाए। चाहरदिवारी वाल का निर्माण किया जाए।
विद्यालय परिसर के बाहर एक एकड़ से अधिक विद्यालय की जमीन अतिक्रमित है। उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराई जाए।
(3) बिजली विभाग द्वारा आम जनता का शोषण, दोहन करने के लिए स्मार्ट मीटर लगाई जा रही है। इसे अविलंब बंद कराई जाए। गरीब आम जनता को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दिया जाए।
(4) हर घर जल नल योजना में व्यापक भ्रष्टाचार की जांच कर दोषी लोगों पर करवाई किया जाए। बंद पड़ी हर घर नल जल को चालू किया जाए। जहां नल जल योजना नहीं पहुंची है वहां तक पहुंचाया जाए। हर घर जल नल योजना और कचरा संग्रहण शुल्क माफ किया जाए।
((5) दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन लाभार्थी को 2,500 सौ रुपए प्रति महिना सहायता राशि दिया जाए।
(6) सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए चौक-चौराहों, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा स्थल पर चौमुखी लाइट, सीसीटीवी कैमरा लगाई जाए। (7) अनुकंपा के आधार पर नौकरी के लिए दर-दर कार्यालय-कार्यालय भटक रहे अभ्यर्थी
Report By :- Amar Kumar