इंस्टाग्राम पर दोस्ती फिर प्यार फिर प्रेमी के साथ घर रफूचक्कर मधुबनी के जयनगर रेलवे स्टेशन पर एक ऐसा ही मामला सामने आया है । SSB ने जयनगर रेलवे स्टेशन पर दो लड़के और दो लड़कियों को कब्जे में लेकर GRP के हवाले कर दिया है ।
बताया जाता है समस्तीपुर के दो लड़के और बेगूसराय की दो लड़कियों को संदेह होने पर पूछताछ किया जिसके बाद पूछताछ में लड़कियों ने बताया की लड़कों ने उसे शादी कर सूरत में रखने की बात बताई इसलिए घर में बिना किसी को बताए घर से भागकर चली आई ।
जयनगर में तैनात 48 वी बटालियन के जवानों की सक्रियता से दो लड़कियों की संभवतः आज जिंदगी बच गई ।
GRP लड़कियों को उसके परिजनो को सौंपने केलिए संपर्क किया है ।