मधुबनी जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर निगम के द्वारा शहर में अतिक्रमण खाली कराया गया। अवैध रूप से सड़क किनारे दुकान खोले जाने एवं यत्र तत्र गाड़ी लगाकर छोड़ जाने के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई की है। कार्रवाई करते हुए दुकानदारों के सामान जप्त किए। जबकि मोटरसाइकिल भी उठा ले गया। अतिक्रमण खाली करने को लेकर नगर आयुक्त अनिल चौधरी निर्देश पर 11 टीम ढाबा दल का गठित किया गया था। सिटी मैनेजर नगर निगम कर्मी एवं पुलिस बल के साथ शहर में अतिक्रमण हटाया है। जेसीबी को आते देख थाना चौक पर फल फूल बेच रहे हैं ठेला दुकानदारों ठेला को हटाते नजर आए। सभी दुकानदार अपनी सामानों को लेकर भागते हुए नजर आए। सिटी मैनेजर अजमानी ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान इस महीने के अंतिम तारीख तक जारी रहेगी। अतिक्रमण के विरुद्ध शक्ति से पालन करते हुए शहर को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। सड़क किनारे ठेला लगाकर दुकान कर रहे हैं दुकानदारों को करी शब्दों में चेतावनी दिया गया है साथ ही कानूनी कार्रवाई भी किया जाएगा। नगर निगम प्रशासन की बात नहीं मानने वालों दुकानदारों एवं अतिक्रमण करने वालों को अगले दिन उसी जगह पर फिर देखा गया तो, कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। थाना चौक, रेलवे स्टेशन होते हुए शंकर चौंक तक अवैध रूप से वाहन लगाकर फूड बेच रहे दुकानदार को चालान किया गया। जबकि कई दुकानदार का सामान जप्त किया। सिटी मैनेजर ने आगे बताया कि इससे पहले भी अतिक्रमण खाली कराया जा चुका है। लेकिन उसी जगह दुकानदारों के द्वारा फिर से दुकान कर संचालित किया जाता है। जिसपर सख्ती से नगर निगम के कर्मी कारवाई कर रहे है।
मधुबनी में जिलाधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन की शिकंजा
