मधुबनी में धान की खेत में महिला का शव मिलने से सनसनी , बच्चे बच्चे के झगड़े में महिला की गला दबाकर हत्या का आरोप ।
घटना बाबूबरही थाना क्षेत्र के भूपट्टी गांव की है । गांव के खेत में मंजू देवी का शव मिला । बताया जाता है की मंजू देवी के बच्चो के साथ गांव के ही ललित राम के बच्चो के साथ झगड़ा हुआ जिसके बाद ललित राम की पत्नी ने घर में घुस कर हमला कर पिटाई कर दी । पुनः दूसरे दिन मंजू देवी अपने धान के खेत में गई शाम तक नही लौटी तब परिजन खोजबीन करते हुए खेत पहुंचे तो धान के खेत में मंजू देवी मृत पाई गई
मृतक के ससुर देव कुमार ने बताया की उसकी बहू की ललित राम व उसकी पत्नी और मां ने गला दवा कर हत्या कर दिया है सूचना पाकर पहुंचे बाबूबरही थाना अध्यक्ष चंद्रमनी ने
दल बल के साथ पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम कराकर ,शव परिजनों को सौपकर छानबीन में जुटी गए है ।
देव कुमार महतो मृतक महिला का ससुर ने दिया जानकारी।