मधुबनी में एक मजदूर का शव आम के पेड़ में फंदा लगा हुआ बगीचा से बरामद हुआ है । सूत्रों की माने तो आर्थिक तंगी से मजदूर ने आत्महत्या कर लिया । घटना बिस्फी थाना क्षेत्र के भैरवा गाछी की है । मृतक की पहचान सकराढी गांव निवासी 45 वर्षीय कृष्ण सहनी के रूप में की गई है जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा सूचना पाकर पुलिस पहुंची, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया है । घटना की जांच में बिस्फी पुलिस ने जुट गई है परिवार के सदस्य एवं आसपास की व्यक्तियों से बयान ली जा रही है साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।
Report By :- Amar Kumar