मधुबनी में हथियार के साथ दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मधुबनी में दो शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े हैं , मामला फुलपरास थाना क्षेत्र के सुरहा गांव की है । थाना अध्यक्ष पवन कुमार सिंह के निर्देश पर सहायक अवर निरीक्षक एवं शिवजी सिंह शस्त्र बल के साथ रात्रि गस्ती कर रहे थें उसी दौरान बाईक पर सवार दो युवक पुलिस को देख कर भागने लगा ,जिसके बाद पुलिस ने युवक का जांच किया तो उसके पास से देशीकट्टा बरामद किया गया । गिरफ्तार युवक की पहचान लौकही थाना क्षेत्र के अटरी गांव निवासी शंभू साह के 26 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार एवं राम नाथ सहनी के पुत्र संजीत कुमार के रूप में की गई । दोनो पर आर्म्स एक्ट के तहत थाना में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा । थाना अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताएं दोनों गिरफ्तार व्यक्ति किसी बड़े घटना के अंजाम देने की योजना बनाकर निकले हुए थे लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर कहां पूछताछ के उपरांत न्यायाधीश भेजा
Report By :- Amar Kumar