सीतामढ़ी ,ज़िले के प्रसिद्ध माँ जानकी की जन्मभूमि पुनौरधाम पर अब सरकार की नजर है ।इस प्रसिद्ध मंदिर के उत्थान के लिए और इसे पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए सरकार ने पर्यटन विभाग को निर्देश जारी किया है जिसको लेकर पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव लोकेश कुमार के संग दूसरे अधिकारी पुनौराधाम पहुंचे और पूरे स्थिति का जायजा लिया ।इस दौरान प्रसिद्ध पुनौराधाम के विकास की रूप रेखा तैयार की गई ।गौरतलब है की सीतामढ़ी का पुनौराधाम जगत जननी माता सीता की जन्मस्थली मानी जाती है ।जिसके विकास को लेकर स्थानीय लोग हमेशा मांग करते रहे है ।
माता सीता की जन्मभूमि पुनौराधाम मंदिर का होगा कायाकल्प
